Close

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे ने की सगाई, देखें कितनी हॉट हैं उनकी मंगेतर ( Prateik Babbar gets engaged to his girlfriend Sanya Sagar)

जी हां, राज बब्बर (Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर (Sanya Sagar) से 22 जनवरी यानी कल सगाई कर ली. हालांकि यह कपल काफ़ी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा था, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने रिश्ते को अगले पायदान पर पहुंचाने का फैसला किया. फिर क्या हो गई सगाई. Prateik Babbar, engaged, girlfriend, Sanya Sagar Prateik Babbar, engaged, girlfriend, Sanya Sagar प्रतीक अपनी ज़िंदगी में आए बदलाव से बेहद उत्साहित हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने एक अख़बार में दिए इंटरव्यू में कहा, "सान्या और मैंने अपने परिवार वालों ने फैसला किया कि प्यार जैसे पवित्र रिश्ते को  बसंत पंचमी जैसे शुभ दिन को सगाई के साथ और ख़ास बनाया जाए. मुझे सान्या से अच्छी पार्टनर नहीं मिल सकती, मुझे यह तय करने में ज़्यादा समय नहीं लगा कि सान्या ही वो लड़की है, जिसे ईश्वर ने मेरे लिए बनाया है. मुझे पता है कि आपको यह सुनकर थोड़ा अज़ीब लग रहा होगा, लेकिन मैं तो अपनी ज़िंदगी में हो रही ख़ूबसूरत चीज़ों के लिए भगवान का शुक्रिया करते नहीं थक रहा. " प्रतीक ने अपनी सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '#monday.. "holy snappp!.. that just happened!" Prateik Babbar, engaged, girlfriend, Sanya Sagar Prateik Babbar, engaged, girlfriend, Sanya Sagar सान्या और प्रतीक की सगाई, सान्या के लखनऊ स्थित फार्महाउस में हुई. इस फंक्शन में सिर्फ़ क़रीबी रिश्तेदार व घरवाले ही शामिल हुए. क्योंकि प्रतीक और सान्या प्राइवेसी चाहते थे. सान्या को कुकिंग का शौक़ है. उन्होंने सगाई पर सेवन कोर्स मील अरेंज किया था, जिसमें प्रतीक का फेवरेट राजमा चावल भी था. Prateik Babbar, engaged, girlfriend, Sanya Sagar Prateik Babbar, engaged, girlfriend, Sanya Sagar
[amazon_link asins='B078KG11TT,B0779HDTSS,B078K3BKRV,B078YVHYBJ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f6a6560f-0006-11e8-808c-a74f49cd7633']

Share this article