24 साल की प्रत्युषा ने अपने फ़्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल को जेल जाना पड़ा था.
फोन पर हुई बातचीत
3 मिनट के इस रिकॉर्डिंग में प्रत्युषा राहुल से कह रही है, ''मैंने जीवन में बहुत मेहनत की है, मैंने बालिका वधू के लिए भी बहुत मेहनत की है. मैं यहां ख़ुद को बेचने के लिए नहीं आई थी. मैं यहां एक्टिंग करने, काम करने आई थी और देखो तुमने (राहुल) आज मुझे कहां लाकर खड़ा कर दिया है. राहुल तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है कि आज मैं कितना ख़राब महसूस कर रही हूं.''
इसी फोन कॉल के दूसरे हिस्से में प्रत्युषा राहुल को मतलबी कह रही थीं. प्रत्युषा का कहना था कि राहुल ख़ुद को बचाने के लिए उसके माता-पिता का नाम ख़राब कर रहा है. फोन कॉल में प्रत्युषा ने ये भी कहा कि आधे घंटे में सब ख़त्म हो जाएगा.
Link Copied
