एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी फैमिली की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. ये तस्वीरें और वीडियो शिमला के हाटेश्वरी माता मंदिर की हैं.इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रीति अपने पति जीन गुडएनफ, दोनों ट्विन्स बच्चों जेह और जिया और अन्य फैमिली मेंबर्स के हाटेश्वरी माता के दर्शनों के लिए गई थीं।
माता के मंदिर दर्शन करने पहुंची तस्वीरों में प्रीति येलो सूट में गोल्डन दुपट्टे से अपना सिर ढंके हुए नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस के पति जीन गुडएनफ ब्लैक सूट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं. कपल माता के दर्शनों के लिए अपनी दोनों ट्विन्स बच्चों जेह और जिया साथ ले गए थे. कपल ने दोनों को अपनी गोद में उठा रखा है. पूरी फैमिली मिलकर मंदिर में रिचुअल्स कर रहे हैं.
इन तस्वीरों को ट्वीटर पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- जब मैं छोटी थी तो अक्सर शिमला (हिमाचल प्रदेश) के हाटकोटी में हाटेश्वरी माता मंदिर में दर्शनों के लिए जाती थी. मैंने इस जगह से हमेशा जुड़ाव महसूस किया। और जब मैं भी मम्मी बन गई हूँ. तो मुझे लगता लगता है कि मेरे बच्चे भी इस इनक्रेडिबल और प्राचीन मंदिर में दर्शनों के लिए आएं. हालांकि बड़े होकर जय और जिया को इस ट्रिप की याद रहेगी. जब भी माता की कृपा होगी तो में फॅमिली संग यहां जरूर आउंगी. जय माँ दुर्गा, जय महिषासुरमर्दिनी!
अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने ये भी लिखा है कि आप में से किसी को शिमला में हाटकोटी आने का अवसर मिले तो यहां जरूर आएं. इसे मिस न करें. ये जगह बहुत ही मैजिकल, मिस्टीरियस और बेहद स्टनिंग है. यहां आने के बाद आप मुझे बाद में थैंक यू जरूर कहेंगे. प्रीति ज़िंटा की फैमिली ट्रिप की ये तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.