Close

मुंबई से दूर प्रीति ज़िंटा ने बिताया शानदार वीकेंड, सुज़ैन खान, अर्सलान गोनी, करिश्मा कपूर सहित अन्य फ्रेंड्स के साथ की खूब मस्ती (Preity Zinta Spends Weekend Away From Mumbai With Sussanne Khan, Arslan Goni, Karisma Kapoor And Others)

इंडिया पहुँचने के बाद प्रीति ज़िंटा अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के साथ वीकेंड एन्जॉय  करती हुई नज़र आईं. मुंबई से दूर समंदर की लहरों के बीच प्रीति सुज़ैन खान, अर्सलान गोनी, करिश्मा कपूर सहित अन्य फ्रेंड्स के साथ फन टाइम बिताती हुई दिखाई दीं.

एक्ट्रेस प्रिटी ज़िंटा इंडिया वापस लौट आई. इंडिया पहुँचने के बाद प्रिटी ज़िंटा ने इंडस्ट्री के अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ खूबसूरत वीकेंड बिताया. इन क्लोज फ्रेंड्स में  ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, करिश्मा कपूर सहित अन्य क्लोज़ फ्रेंड्स शामिल हैं.

फ्रेंड्स के साथ शेयर की गई फन गेटवे की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो की झलकियां प्रिटी ने सोशल मीडिया पे शेयर की हैं. वॉटर एक्टिविटी करने के बाद प्रिटी गेटवे ऑफ इंडिया के सामने पोज भी दिया।

शेयर की गई वीडियो क्लिप में प्रीति अपने फ्रेंड्स के साथ बोट पर सर्दियों की धूप सेंकती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस हॉल्टर नेक ड्रेस में बेहद खुबसूरत नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सनग्लास और हैट को भी पेयर किया गया था. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सुजैन खान के साथ दिख रही हैं और दोनों स्माइल करते हुए पोज कैमरे के सामने पोज़ दे रही हैं.

इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि सभी लोग फेरी में सवार होकर घूमने के लिए किसी नियरबाय डेस्टिनेशन में जा रहे हैं. इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के अलावा उनके साथ डिजाइनर सूरी गोयल और रेणु चैनानी भी हैं. एक तस्वीर में करिश्मा कपूर, प्रीति ज़िंटा, सुज़ैन खान और अर्सलान साथ खड़े हुए नज़र आ रहे हैं.

एक फोटो में ताज महल पैलेस होटल का बैकराउंड दिखाई दे रहा है. इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- मैम आप 90 के दशक से ऐसी की ऐसी  हो. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों और वीडियोज़  पर फैंस खूब जमकर हार्ट और फायर वाले एमोजिस सेंड कर रहे हैं.

Share this article