Link Copied
Picture! न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस ने बनाया रिकॉर्ड, दीपिका पादुकोण ने भी दिखाया फैशन का दम (Priyanka Chopra And Deepika Padukone Owns Met Gala Red Carpet 2017)
न्यूयॉर्क में हुए फैशन इवेंट मेट गाला 2017 में बॉलीवुड की दो हॉट ऐक्ट्रेस ने दिखाया फैशन का जलवा. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने पहली बार इस इवेंट में हिस्सा लिया. दोनों ही जानती हैं कि इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा कैसे लिया जाता है. प्रियंका चोपड़ा ट्रेंच कोर्ट ड्रेस में बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं. इस ड्रेस से प्रियंका ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह ट्रेंच कोट दुनिया का सबसे लंबा ट्रेंच कोट है. इस ड्रेस की वजह से प्रियंका को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. किसी ने उनकी ड्रेस का मज़ाक बनाया, तो किसा ने तारीफ़ की. देखें पिक्चर्स.
कुछ इस तरह से लोगों ने प्रियंका को ट्रोल किया.
https://twitter.com/KumudRaizada/status/859254074629275648
https://twitter.com/TPrasad_7/status/859292929470410752
https://twitter.com/vipinsharma387/status/859281323562868736
दीपिका पादुकोण इस इवेंट में पहुंची सफ़ेद रंग के गाउन में. उनका लुक प्रिसेंस से इंस्पायर्ड था.