एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बेशक निक जोनस संग शादी करके यूएस में सेटल हो गईं हैं, लेकिन दिल अभी हिंदुस्तानी है. विदेश में रहते हुए भी एक्ट्रेस कोई भी इंडियन फेस्टिवल को सेलिब्रेट करना नहीं भूलती. हाल ही प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपनी नन्ही बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ रही है.
इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास संग लॉस एंजिल्स के कैलिफोर्निया स्थित अपने घर पर गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े उल्लास के साथ मनाया. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर ये अपडेट अपने फैंस को दिया.
एक्ट्रेस ने अपने घर के मंदिर की एक झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति को कैसे डेकोरेट किया.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन लिखा- एक लड़की और उसके गणपति (साथ में हार्ट वाले इमोजी) हमेशा हमारे साथ हैं. हम जहां भी जाएं... #गणपति बप्पा मोरया (नमस्कार वाला इमोजी) #गणेशचतुर्थी.
शेयर की गई पहली फोटो मप्रियंका के मंदिर की है, जहां पर गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है. मंदिर के पास ही मालती के टॉय वाले गणपति रखे हैं. इन तस्वीरों में मालती अपने गणपति बाप्पा वाले टॉय के साथ खेलती हुई नज़र आ रही है. उन्हें गले लगा रही है. शेयर की गई ये एडोरेबल फोटो प्रियंका के फैंस और फॉलोवर्स का दिल जीत रही हैं.
एक्ट्रेस के फैंस और फॉलोवर्स इस एडोरेबल मोमेंट के लिए उन्हें कॉम्प्लीमेंट दे रहे हैं. किसी ने लिखा कि मालती जैसे बड़ी हो रही है अपने मम्मी-पापा की तरह खूबसूरत होती जा रही है. तो कोई कह रहा है स्वीट फेस को देखो. अधिकतर फैंस ने इन तस्वीरों पर हार्ट वाले एमोजिस बनाकर अपना रिएक्शन दिया है.