लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा ने इस बात का खुलासा कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्मों को गवांया. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में कुछ सीन करने से इंकार कर दिया था.
प्रियंका चोपड़ा इंडियन सिनेमा का ही नहीं हॉलीवुड का भी जाना पहचान नाम बन चुकी है. कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर के बारे में बॉलीवुड के काले सच का खुलासा किया था और अब हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस की मम्मी ने बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा के करियर के शुरूआती स्ट्रगल के बारे में बताया.
जोश टॉक्स आशा के साथ बातचीत करते हुए मधु चोपड़ा ने बताया- हम दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री और ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए नए थे. ये एक ऐसा रास्ता था, जिसमें एक अँधा दूसरे अंधे को रास्ता दिखा रहा था. मैंने कानून की पढ़ाई की थी और फाइनेंस के बारे में भी जानती थी. उसके पास अच्छे लॉयर्स थे. फिर भी मैं उसके लीगल मैटर देखती थी. मैं उसके फाइनेंस के मैटर भी देखती थी. मैं उसके साथ हर जगह रहती थी, चाहें मीटिंग हों या फिर नरेशंस हो.
फिर एक हमने ये तय किया कि हम कोई मीटिंग नहीं करेंगे। न ही किसी मीटिंग के लिए कहीं जाएंगे। शाम को 7-7.30 के बाद वे कोई फ्रेटरनाइड नहीं करेगी. अपने इस निर्णय प्रियंका अडिग रही. और फिर क्या करेगी, क्या नहीं करेगी,तहज़ीब तमीज के दायरे के अंदर वो उसने नहीं किया. उसके हाथ से कई फिल्में निकल गईं, क्योंकि उसने उन फिल्मों में कुछ सीन्स को करने से इंकार कर दिया था.
प्रियंका चोपड़ा की मॉम ने ये भी बताया कि उसके पास हमेशा से दूसरा करियर चुनने का ऑप्शन था. बॉलीवुड में करो या मरो वाली स्थिति नहीं है. और एक्टिंग में ही करियर बनाना है ये जरुरी नहीं है. उन्होंने प्रियंका से ये भी कहा था की वापस जा सकते हैं पढाई कर सकते हैं. कोई दूसरा करियर अपना सकते हैं. आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं. अगर यह नहीं करना है, तो दूसरा कुछ कर सकते हैं.