Close

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी के लिए होस्ट की इल्मो थीम्ड बर्थडे पार्टी, पार्टी में दिखा मालती मेरी का अपना ही स्वैग, देखें इनसाइड फोटोज (Priyanka Chopra-Nick Jonas Host Elmo Themed Birthday Bash For Daughter Malti Maire)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लाडली बेटी मालती मेरी 15 जनवरी को 2 साल की हो गई है. कपल ने उस दिन लॉस एंजेलिस के खूबसूरत बीच पर फैमिली मेंबर्स और क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था.

और अब प्रियंका और निक ने बेबी गर्ल के लिए इल्मो थीम्ड बर्थडे पार्टी होस्ट की है.

और अब कपल नेअपनी लिटल बेबी गर्ल के लिए एक और बर्थडे पार्टी होस्ट की. मालती मेरी की ये बर्थडे पार्टी इल्मो थीम्ड पर बेस्ड थी.

इल्मो थीम्ड बेस्ड बर्थडे पार्टी में बेबी गर्ल के क्लोज फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स शामिल हुए.

मालती के पापा निक जोनस ने बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कम्पलीट फैमिली और फ्रेंड्स एकसाथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.

बर्थडे पार्टी की इन तस्वीरों में बर्थडे गर्ल पिंक ड्रेस के साथ टिअरा पहने हुए कैमरे वके सामने पोज़ देते हुए नज़र आ रही है.

अन्य तस्वीरों में कपल अपने फ्रेंड्स के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Share this article