Close

सिर पर पल्लू और मांग में सिंदूर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने विधि विधान से पति निक जोनस संग की लक्ष्मी पूजा, देखें फोटोज़ (Priyanka Chopra performs Lakshmi Puja with Nick Jonas With All Pooja Rituals, See Pics)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हर बार ये साबित किया है कि वह दिल से भी पूरी देसी गर्ल हैं. प्रियंका भले ही शादी के बाद विदेश में रहने लगी हैं, लेकिन वह वहां भी सभी भारतीय त्यौहार पूरे धूमधाम और रीति रिवाज़ के साथ सेलिब्रेट करती हैं. इतना ही नहीं निक जोनस भी इंडियन ट्रेडिशन को उतने ही दिल से फॉलो करते हैं और इसकी झलक एक बार फिर उन्होंने इस दीवाली ओर दिखाई है.

Priyanka Chopra

प्रियंका ने विदेश में रहकर भी बड़े ही धूमधाम से दीवाली मनाया और इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की कई फोटोज भी शेयर की हैं. इन फोटोज़ में प्रियंका पति निक के साथ लक्ष्मी पूजा करती नज़र आ रही हैं. फोटोज़ देखकर पता चलता है कि प्रियंका ने अपने घर पर पूरे विधि विधान के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा की. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार भी पूजा में शामिल दिखाई दिए.

Priyanka Chopra

इस मौके पर दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नज़र आए. प्रियंका ने इस मौके पर पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है. सिर पर पल्लू और मांग में सिंदूर, खुले बाल और नेचुरल लुक में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं निक ने सफेद रग का कुर्ता पजामा पहना हुआ है. फोटोज़ में दोनों हाथ में पूजा की थाली लिए लक्ष्मी पूजा करते नजर आ रहे हैं.

Priyanka Chopra

ये फोटोज़ शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है 'या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः' प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, ''मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ हम उनके कृपा और समृद्धि को अपने घर में आमंत्रित करते हैं. शुभ दीपावली.''

Priyanka Chopra

फैंस को देसी गर्ल का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है और वे पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्रियंका और निक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही फैंस प्रियंका और निक को दिवाली की बधाईयां भी दे रहे हैं. यूजर्स प्रियंका की इस बात के लिए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं कि विदेश में रहने के बाद भी वह अपने संस्कारों और रीति रिवाजों को नहीं भूली हैं. यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि 'दुनिया भर में हमारी संस्कृति को फैलाने के लिए आप पर गर्व है!!!'

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

इससे पहले प्रियंका ने प्री-दिवाली पार्टी की फोटोज़ भी शेयर की थीं, जो उनकी दोस्त और यूट्यूबर लिली सिंह ने ऑर्गनाइज की थी. इस पार्टी में भी प्रियंका बेहद गॉरजियस अवतार में शरीक हुई थीं, जिसकी फोटोज़ उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उनका ये ट्रेडिशनल अंदाज़ भी उनके फैंस को बहुत पसंद आया था.

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

Share this article