देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हर बार ये साबित किया है कि वह दिल से भी पूरी देसी गर्ल हैं. प्रियंका भले ही शादी के बाद विदेश में रहने लगी हैं, लेकिन वह वहां भी सभी भारतीय त्यौहार पूरे धूमधाम और रीति रिवाज़ के साथ सेलिब्रेट करती हैं. इतना ही नहीं निक जोनस भी इंडियन ट्रेडिशन को उतने ही दिल से फॉलो करते हैं और इसकी झलक एक बार फिर उन्होंने इस दीवाली ओर दिखाई है.
प्रियंका ने विदेश में रहकर भी बड़े ही धूमधाम से दीवाली मनाया और इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की कई फोटोज भी शेयर की हैं. इन फोटोज़ में प्रियंका पति निक के साथ लक्ष्मी पूजा करती नज़र आ रही हैं. फोटोज़ देखकर पता चलता है कि प्रियंका ने अपने घर पर पूरे विधि विधान के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा की. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार भी पूजा में शामिल दिखाई दिए.
इस मौके पर दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नज़र आए. प्रियंका ने इस मौके पर पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है. सिर पर पल्लू और मांग में सिंदूर, खुले बाल और नेचुरल लुक में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं निक ने सफेद रग का कुर्ता पजामा पहना हुआ है. फोटोज़ में दोनों हाथ में पूजा की थाली लिए लक्ष्मी पूजा करते नजर आ रहे हैं.
ये फोटोज़ शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है 'या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः' प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, ''मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ हम उनके कृपा और समृद्धि को अपने घर में आमंत्रित करते हैं. शुभ दीपावली.''
फैंस को देसी गर्ल का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है और वे पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्रियंका और निक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही फैंस प्रियंका और निक को दिवाली की बधाईयां भी दे रहे हैं. यूजर्स प्रियंका की इस बात के लिए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं कि विदेश में रहने के बाद भी वह अपने संस्कारों और रीति रिवाजों को नहीं भूली हैं. यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि 'दुनिया भर में हमारी संस्कृति को फैलाने के लिए आप पर गर्व है!!!'
इससे पहले प्रियंका ने प्री-दिवाली पार्टी की फोटोज़ भी शेयर की थीं, जो उनकी दोस्त और यूट्यूबर लिली सिंह ने ऑर्गनाइज की थी. इस पार्टी में भी प्रियंका बेहद गॉरजियस अवतार में शरीक हुई थीं, जिसकी फोटोज़ उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उनका ये ट्रेडिशनल अंदाज़ भी उनके फैंस को बहुत पसंद आया था.