देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा तीन साल भारत वापस आई हैं, लेकिन इन तीन सालों में एक्ट्रेस के प्रति न तो फैंस का प्यार कम हुआ और मीडिया का क्रेज़ कम हुआ एक्ट्रेस को अपने कैमरे में कैद करने के लिए. इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा में भी अपने फैंस और प्रसंशकों से मिलने का खासा उत्साह दिखाई दिया.
ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा आज सुबह मुंबई पहुँच चुकी हैं. लगभग 3 सालों के बाद मुंबई लौटी प्रियंका चोपड़ा जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकली उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. पैपराज़ी एक्ट्रेस को अपने कैमरे में क्लिक करने के लिए बेताब थे.
मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस ने हाथ उठाकर फैंस का हाय बोला और मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया.
मीडिया की ख़बरों के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है कि देसी गर्ल जल्द ही एक बॉलीवुड मूवी साइन करने वाली हैं.
इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में प्रियंका चोपड़ा फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और विशाल भारद्वाज के साथ मुलाकात करेंगी.
प्रियंका के एयरपोर्ट से बाहर निकलने और फैंस का अभिवादन करने की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू कलर के आउटफिट में बहुत ही कैजुअल लग रही है.
इन तस्वीरों में हमेशा की तरह प्रियंका आज भी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं.
सोशल मीडिया यूजर ने देसी गर्ल के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'इतने दिनों के बाद आपका दीदार हुआ है प्रियंका चोपड़ा आपका भारत में स्वागत है.' तो वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया 'प्रियंका चोपड़ा तो लगातार जवान होती जा रही हैं. मैं 3 सालों के बाद प्रियंका को देख रहा हूं और वो आज भी उतनी ही प्यारी लग रही हैं.'