Close

प्रियंका चोपड़ा दूसरी बार होंगी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित

priyanka-chopra-story_647_072115054042प्रियंका चोपड़ा के लिए एक बार फिर है ख़ुशी का मौक़ा. दूसरी बार प्रियंका को सम्मानित किया जाने वाला है दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स से. फिलहाल प्रियंका हॉलीवुड में टीवी शो क्वाटिको और फिल्म बेवॉच की शूटिंग में बिज़ी हैं. उनका फिल्मी करियर काफ़ी अच्छा चल रहा है. बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंची प्रियंका वहां भी अपनी बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीत रही हैं. इससे पहले प्रियंका को फिल्म सात ख़ून माफ़ के लिए पहला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया था. इस बार दादासाहेब फाल्के की 147वीं जयंती के सेलिब्रेशन के मौ़के पर दादासाहेब फिल्म फाउंडेशन प्रियंका को बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ दी ईयर से सम्मानित करेगा. मुंबई में 24 अप्रैल 2016 को यह अवॉर्ड फंक्शन होगा. ख़ैर प्रियंका चोपड़ा अपने बिज़ी शेडयूल से व़क्त निकालकर अवॉर्ड लेने पहुंच पाएंगी या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल ये ख़बर सुनकर पीसी ख़ुश ज़रूर होंगी. कॉन्ग्रैचुलेशन्स प्रियंका.

Share this article