OMG! तिरंगे को दुपट्टा बनाना पड़ा प्रियंका चोपड़ा को भारी, यूज़र्स ने किया ट्रोल (Priyanka Chopra Trolled For Tricolour Scarf)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर प्रियंका चोपड़ा ने भी बाक़ी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की तरह सोशल मीडिया पर अपना देशप्रेम दिखाया और अपने फैंस को विश किया. लेकिन प्रियंका का ये अंदाज़ कई लोगों को पसंद नहीं आया. प्रियंका को उनके ड्रेस को लेकर ख़ूब ट्रोल किया गया.
प्रियंका ने बूमरंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सफ़ेद रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी है और गले में तिरंगे के रंग का स्कार्फ लपेटा हुआ है, जिसे वो लहरा रही हैं. इस वीडियो के बाद यूजर्स ने उनकी इस ड्रेस पर कई कमेंट्स किए, किसी ने इसे तिरंगे का अपमान बताया, तो किसी ने तारीफ़ की.
यह भी पढ़ें: Wedding Bells! रिया सेन जल्द कर सकती हैं शादी, देखिए किससे कर रही हैं शादी
इसके पहले भी प्रियंका को उनकी ड्रेस के लिए तब ट्रोल किया गया था, जब बर्लिन में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं. उनकी शॉर्ट ड्रेस पर लोगों ने कहा था कि उन्हें ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए थी, जिसमें उनके पैर ढंके हों.
फिलहाल प्रियंका अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको 3 की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं.
https://www.instagram.com/p/BXy7KVSAfp6/?taken-by=priyankachopra
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.