बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वैसे तो देसीगर्ल अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ 'सिटाडेल 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इसके प्रमोशन में काफी बिज़ी चल रही है, लेकिन वो कितनी भी बिज़ी क्यों न हो अपनी लाड़ली बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती मैरी के शौक को लेकर बेहद दिलचस्प खुलासा किया है और बताया है कि उनकी लड़की किस चीज़ की शौकीन हैं.
दरअसल, 'सिटाडेल 2' के प्रमोशन के दौरान हाल ही में प्रियंका चोपड़ा से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था को उनकी बेटी को किस चीज़ का शौक है, जिसका जवाब देते हुए देसीगर्ल ने कहा कि मेरी बेटी थोड़ी ट्रैवलर है, उसे अभी से घूमना-फिरना काफी पसंद है और हम भी अपनी लाड़ली को पूरी दुनिया घूमाना चाहते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पिता सेना में थे, लिहाज़ा जब मैं 4-5 महीने की थी, तब से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होती रही. यह भी पढ़ें: ‘कुछ मर्द हैं, जो मेरी सक्सेस से इनसिक्योर महसूस करते हैं…’ प्रियंका चोपड़ा ने फिर किया शॉकिंग खुलासा! (‘Some Men In My Life Are Very Insecure Of My Success’, Priyanka Chopra’s shocking revelation)
अपनी बेटी के इस शौक की वजह का खुलासा करते हुए प्रियंका ने बताया कि मालती मैरी के साथ ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि मुझे और निक को अलग-अलग जगहों पर जाना और घूमना काफी अच्छा लगता है. इसी वजह से मालती मैरी भी हमारे साथ ट्रैवल करना चाहती है. प्रियंका की मानें तो वो और उनके पति निक दोनों अपनी लाड़ली के साथ काफी वक्त गुज़ारना चाहते हैं, जो कपल की पहली पसंद भी है.
आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ भारत आई थीं. जब उनसे उनकी बेटी के पहली बार इंडिया आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी बेटी पहली बार इंडिया आई है और वो मुंबई भी पहली बार पहुंची है. वो यहां कि जगहों से लेकर खानपान तक हर चीज़ पसंद करती है. भारत आने के बाद जब वो अपनी नानी यानी मेरी मां के घर पहली बार गई तो वहां की हर चीज़ उसे बहुत प्यारी लगी.
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने जनवरी 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी के जन्म की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी. प्रियंका ने अपने फैन्स को बताया था कि वो सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं. हालांकि बेटी के जन्म के बाद से एक्ट्रेस ने अपनी लाड़की के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन उनकी बेटी का चेहरा देखने के लिए फैन्स को काफी इंतज़ार करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जब इन अभिनेत्रियों को मिली प्लास्टिक सर्जरी कराने की नसीहत (From Priyanka Chopra to Deepika Padukone, When These Actresses Were Advised not to Undergo Plastic Surgery)
बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिटाडेल के पहले सीज़न की सक्सेस के बाद प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल 2' का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. एक्ट्रेस भारत में इसका लगातार प्रमोशन करती नज़र आईं, जिसमें एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज़ दर्शकों को देखने को मिलेगा. यह वेब सीरीज़ 28 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होनेवाली है.