बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अपने टैलेंट का परचम लहरा रही हैं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वो एक्शन और स्टंट करती नज़र आएंगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रियंका अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी के लिए काफी मेहनत करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें एक शख्स ने बॉडी शेम किया, जिसे लेकर एक्ट्रेस का दर्द छलक पड़ा और इस बारे में बात करते हुए वो अपने पति निक जोनस के सामने रो पड़ीं. आइए जानते हैं यह पूरा वाकया...
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉडी शेमिंग पर अपना दर्द बयां करते हुए खुलासा किया है कि हाल ही में एक शख्स ने उन्हें बॉडी शेम किया, जिसके बाद वो अपने पति निक जोनस के सामने खूब रोई थीं. दरअसल, साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल में अमेजन स्टूडियो के हेड जेनिफर सल्के के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा कि मुझे बहुत सारी ऐसी बातें कही गई हैं, जिन्हें सुनना काफी मुश्किल है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, रिस्क लेकर अपने करियर के पीक पर मां बनी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Kareena Kapoor, These Actresses Became Mothers at Peak of Their Careers)
एक्ट्रेस ने कहा कि एक शख्स ने उन्हें बॉडी शेम किया, जिसे लेकर वो बहुत खराब महसूस कर रही हैं. शख्स ने उनसे कहा था कि वो सैंपल साइज़ की नहीं है, जिससे वो काफी आहत हो गईं. प्रियंका ने यह बात अपने घर पर जाकर बताई और इस दर्द को बयां करते हुए पति निक जोनस के सामने उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
प्रियंका ने इंटरव्यू में बताया कि वो इस बात से बहुत आहत हुई हैं कि वो सैंपल साइज़ की नहीं हैं. इसके बाद प्रियंका ने ऑडियंस के सामने देखते हुए कहा कि यह एक समस्या है और हम में से ज्यादातर लोग सैंपल साइज़ के नहीं हैं. हालांकि प्रियंका इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं है, जिन्हें बॉडी शेम किया गया हो. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी इस दर्द से गुज़र चुकी हैं.
आपको बता दें कि अपने अपकमिंग वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' में रिचर्ड मैडन के साथ प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें प्रियंका एक्शन मोड़ में नज़र आ रही हैं. यह वेब सीरीज़ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा प्रियंका 'लव अगेन' में भी नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: अमीर मर्दों को डेट करने पर जब इन अभिनेत्रियों को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया (When These Actresses had to Listen to Taunts for Dating Rich Men, People Even Called Them ‘Gold Digger’)
बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म 'जी ले ज़रा' में नज़र आएंगी. फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रियंका के अलावा आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)