एक वेबसाइट के अनुसार, आज प्रियंका और निक अपने सगाई की पार्टी देंगे, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी. ख़बर के अनुसार, एक सबर्बन होटल में 200 कमरे बुक किए गए हैं, जहां प्रियंका के मेहमान ठहरेंगे. सुनने में आ रहा है कि फिल्म दिल धड़कने दो में प्रियंका के साथ काम कर चुके रणवीर सिंह के अलावा करण जौहर, रवीना टंडन इत्यादि पार्टी में शामिल होंगे.
प्रियंका की कज़िन और बॉलीवुड दीवा परिनीति चोपड़ा भी अपनी आगामी फिल्म जबरिया जोड़ी से ब्रेक लेकर सगाई में शामिल होंगी. इसके अलावा गेस्ट लिस्ट में मनीष मल्होत्रा और सोफी चौधरी का नाम भी शामिल है. सुनने में आ रहा है कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी पार्टी की रौनक बढ़ाएंगे.
आपको बता दें कि पिछले महीने लंदन में प्रियंका के जन्मदिन पर निक और प्रियंका ने सगाई कर ली थी. लेकिन प्रियंका का परिवार चाहता था कि सगाई की पार्टी भारत में हो. प्रियंका चाहती हैं कि उनकी शादी भारतीय तरीक़े से हो. प्रियंका और निक सभी से मिलने और साथ में सेलिब्रेट करने को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि सबकुछ गुप्त रखा गया है. लेकिन मेहमानों ने आना शुरू कर दिया है.
Link Copied
