मेरी सहेली दिसंबर 'दुल्हन स्पेशल' अंक
शादी का दिन हर किसी की ज़िंदगी का सबसे ख़ास दिन होता है. इस दिन आपके प्रीत की रीत को निभाने में 'मेरी सहेली' भी आपकी हमकदम बने, इसीलिए तो ये 'दुल्हन स्पेशल' अंक ले आए हैं हम ख़ास आपके लिए, जिसमें शादी के जोड़े से लेकर, ब्राइडल मेकअप, लहंगा, मेहंदी के डिज़ाइन्स, ज्वेलरी जैसी तमाम जानकारियां आप तक पहुंचाने की कोशिश की है. तो देर किस बात की, अभी अपने नज़दीकी बुक स्टॉल से मेरी सहेली का दिसंबर अंक ख़रीदें.
Link Copied