मेरी सहेली जुलाई ‘मॉनसून स्पेशल’
चाहे हुस्न को निखारना हो या बारिश में फैशन के नए रंगों को अपनाना हो. बदलते मौसम में अपनी सेहत का ख़्याल रखना हो या घर को बारिश से सुरक्षित रखना हो. इस ‘मॉनसून स्पेशल’ अंक में हमने बरसात के मौसम से जुड़ी सभी बातें यानी मॉनसून केयर से संबंधित ब्यूटी, फैशन, हेल्थ सभी की जानकारी दी है. इसके अलावा रिश्ते, पैरेंटिंग, लघु उद्योग, करियर, योग-फिटनेस जैसे उपयोगी लेख भी हैं इस जुलाई अंक में. तो मेरी सहेली पढ़ें… मेरी सहेली बनें…