मेरी सहेली मई ‘हेयर केयर और हेयर स्टाइल’ स्पेशल अंक
मेरी सहेली का मई ‘हेयर केयर और हेयर स्टाइल’ स्पेशल अंक हमने गेसुओं के नाम कर दिया, जिसमें ज़ुल्फ़ों की ख़ूबसूरती से जुड़ी जितनी जानकारी हम बटोर सके हैं, उसे आप तक पहुंचाने की कोशिश की है हमने. साथ ही हर मौ़के के लिए ख़ूबसूरत हेयर स्टाइल्स बनाना भी बता रहे हैं. इसके अलावा फैशन की अदाएं, रिश्ते, करियर, टेक्नोलॉजी व सेहत की बातें यानी वो सब कुछ है इस अंक में जिसकी आपको ज़रूरत है. तो देर किस बात की अभी अपने नज़दीकी बुक स्टॉल से मेरी सहेली का मई अंक ख़रीदें.
Link Copied