पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन उस से पहले ही कपल की बीच थीम की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है. एक के बाद एक कपल शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन की एक नई शुरुआत कर रहे हैं. हाल ही में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी, सुरभि चंदना और करन शर्मा की शादी के बाद अब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. कपल की थीम बेस्ड बीच शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि पुलकित और कृति ने जनवरी में सगाई की थी. और अब कपल 15 मार्च को सात फेरे लेने के लिए तैयार है. पुलकित और कृति की शादी की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज 13 मार्च से शुरू हो जाएंगी.
लेकिन उस से पहले ही पुलकित और कृति की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस कार्ड से लव बर्ड की लव स्टोरी का पता चलता है कि कपल अपने ड्रीम सिटी की शुरुआत करने जा रहा है.
जैसे ही कपल की शादी का इन्विटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल हुआ उनके फैंस ने अपना प्यार दिखाना शुरू का दिया. किसी ने इन्विटेशन कार्ड को यूनीक बताया है, तो किसी ने बहुत सुंदर कार्ड लिखा. अनेक फैंस उन्हें कमेंट कर शादी की बधाई दे रहे हैं.