Close

क्विक पार्टी आइडिया: मिनी पिज़्ज़ा बाइट (Quick Party Idea: Mini Pizza Bite)

किड्स पार्टी के लिए क्विक स्नैक्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप मिनी पिज्जा बाइट बना सकते हैं. एक बार ट्राय करके तो देखिए, बच्चों को इसका टेस्ट जरूर अच्छा लगेगा.

सामग्री:

  • ब्रेड के 6 स्लाइस (गोलाई में काटकर बेलन से बेल लें)
  • 1-1 प्याज़ और शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
  • 1/4 कप उबले हुए कॉर्न
  • 2-2 टेबलस्पून मेयोनीज और पिज़्ज़ा सॉस
  • आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक, मिक्स्ड हर्ब और चिली फ्लेक्स स्वादानुसार
    विधि:
  • टॉपिंग के लिए प्याज़, शिमला मिर्च, कॉर्न, थोड़ा चीज़, मिक्सड हर्ब और मेयोनीज मिक्स करें.
  • अप्पे मोल्ड में ब्रेड स्लाइस रखें.
  • पिज़्ज़ा सॉस लगाकर टॉपिंग रखें और चीज़ डालें.
  • चिली फ्लेक्स बुरककर अवन में चीज़ पिघलने तक
    बेक करें और सर्व करें.

Share this article