Home » Quiz Time-26
क्विज़ टाइम-26
अगर आपको यहां पर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर मालूम है, तो देर किस बात की. चलिए शुरू करते हैं आज का क्विज़:
1. किशोर कुमार द्वारा गाया गीत ‘जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम, वो फिर नहीं आते’ किस अभिनेता पर फिल्माया गया है?
2. इनमें से किस फिल्म अभिनेत्री ने ‘भाग मिल्खा भाग’ में अभिनय किया है?
3. एक कहावत के अनुसार अंधेर नगरी में कैसा राजा होता है?
4. इनमें से कौन व्यक्ति लक्ष्मण का संबंधी नहीं है?
5. फिल्म ‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अनुपम खेर ने किसकी भूमिका निभाई है?
6. इनमें से कौन ‘यूपी में का बा?’ गाने को लेकर सुर्ख़ियों में है?
7. 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में सोनिया मेहरा का किरदार किसने निभाया है ?
8. रामायण के अनुसार रावण किस देवता का भक्त था?
9. चाणक्य को और किस नाम से जाना जाता है?
10. महात्मा गांधी की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?
11. फिल्म ‘गोलमाल’ में समीर के दादाजी का किरदार किसने निभाया है?
12. राजू के बारे में मोहन ने अपने शिक्षक से कहा, ‘‘यह मेरी एकमात्र मौसी की बहन की ननद के पिता का पोता है.’’ राजू और मोहन आपस में क्या होंगे?
13. महाभारत में कृष्ण के मामा को किसने मारा था?
14. हैदराबाद के शासक को क्या कहा जाता था?
15. फिल्म ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ बच्चन को किस अभिनेता से फाइट करते वक्त चोट लग गई थी?
16. 1979 में आई फिल्म ‘सरगम’ का गीत ‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी न्यारी,’ किसने गाया है?
Your score is
Restart quiz
Please rate this quiz