Close
3 votes, 5 avg
132

क्विज टाइम- अनुपमा स्पेशल

टीवी पर प्रसारित होने वाला शो 'अनुपमा' घर-घर में पॉप्युलर है. इस शो के किरदारों को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. अगर यह सीरियल आपका भी फेवरेट है, तो जल्दी से दीजिए इस शो से जुड़े सवालों के सही जवाब:

1. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ किस चैनल पर प्रसारित होता है?

 

2. इस टीवी सीरियल में अनुज की बिजनेस पार्टनर इनमें से कौन है?

 

3. सीरियल में वनराज की दूसरी पत्नी का क्या नाम है?

 

4. इस सीरियल में सुधांशु पांडे ने किस किरदार को निभाया है?

 

5. यह सीरियल बांग्ला भाषा के किस सीरियल पर आधारित है?

 

6. इस सीरियल में अनुज की भूमिका किसने निभाई है?

 

7. इस सीरियल में काव्या शाह के पहले पति का क्या नाम था?

 

8. इस सीरियल में इनमें से वनराज शाह की मां कौन हैं?

 

9. इनमें से कौन वनराज का घर धोखे से अपने नाम करा लेती है?

 

10. इस टीवी सीरियल का निर्देशन किसने किया है?

 

11. इस सीरियल में परितोष और पाखी के पिता का क्या नाम है?

 

12. मुख्य किरदार में आने वाली रुपाली गांगुली के पिता का क्या नाम है?

 

13. रुपाली गांगुली किस राज्य से संबद्ध है?

 

14. इस टीवी सीरियल में अनुपमा और वनराज के छोटे बेटे का क्या नाम है?

 

15. इस टीवी सीरियल में वनराज शाह की बहन का क्या नाम है?

 

16. इस सीरियल में जिग्नेश वनराज शाह के रिश्ते में क्या लगते हैं?

 

Your score is

0%

Please rate this quiz