Home » Quiz Time- Lata Mangeshkar ...
क्विज़ टाइम- 'लता मंगेशकर' स्पेशल
हमारा आज का क्विज़ स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकरजी पर आधारित है. अगर आपको लताजी के जीवन और गाने के बारे जानकारी है, तो जल्दी से दीजिए उनसे जुड़े सवालों के सही जवाब:
1. लता मंगेश्कर का जन्म किस वर्ष हुआ था?
2. लता दी को इनमें से कौन-सा सम्मान मिल चुका है?
3. मीना खादिकर लता दीदी के रिश्ते में क्या लगती हैं?
4. मन्ना डे और लता मंगेश्कर द्वारा गाया गीत ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ है, प्यार से फिर क्यूं डरता है दिल’ किस फिल्म का है?
5. लता दीदी द्वारा गाया प्रसिद्ध गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों...’ इनमें से किनका लिखा हुआ है?
6. लता मंगेश्कर की कितनी छोटी बहनें हैं?
7. स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर को ‘फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड’ किस वर्ष मिला था?
8. लता मंगेश्कर द्वारा गाया गीत ‘लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो’ किस अभिनेत्री पर फिल्माया गया है?
9. फिल्म वीर-जारा का गाना ‘दो पल की थी ये दिलों की दास्तां’ लता मंगेश्कर के साथ किसने गाया है?
10. लता मंगेश्कर द्वारा गाया गीत ‘सो गए है दिल के अफसाने’ 2001 में आई किस फिल्म का है?
11. लता मंगेश्कर को 1999 में किस सभा का सदस्य मनोनीत किया गया था?
12. लता मंगेश्कर के पिता के नाम का पहला शब्द इनमें से कौन है?
13. फिल्म ‘गाइड’ का गाना ‘गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल’ लताजी के साथ किसने गाया है?
14. सुरेश वाडेकर और लता मंगेश्कर द्वारा गाया गीत ‘देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए’ किस फिल्म का है?
15. फिल्म ‘मेरे महबूब’ का गीत ‘मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं’ लता जी के साथ किसने गाया है?
16. लता मंगेश्कर द्वारा गाया गीत ‘एक राधा, एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा’ किस फिल्म का है?
Your score is
Restart quiz
Please rate this quiz