साउथ के सुपर स्टार आर माधवन फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा होस्ट किये गए डिनर में शामिल होने के लिए पेरिस गए थे. एक्टर ने डिनर के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ली गई तस्वीरओं को सोशल मीडिया पर शेयर की.साथ ही दिल को छू लेने वाला एक खूबसूरत नोट भी लिखा है. इस पोस्ट में एक्टर ने पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की तारीफ की है.
साउथ सुपर स्टार आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई फोटोज में आर माधवन पीएम मोदी को बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आर माधवन ने बीते शनिवार को फ्रांस के लौवर संग्रहालय में पीएम मोदी के सम्मान में फ्रांसीसी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज रात्रिभोज में भाग लिया.
पहली फोटो में एक्टर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी गरम जोशी से हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल फ्रांसीसी राष्ट्रपति सहित और भी बहुत से मान्य अतिथि बैठे हुए हैं. दूसरी तस्वीर में माधवन ने तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड विनर और म्यूजिशियन रिकी केज और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा एक्टर सेल्फी क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर किया है. तस्वीरों और वीडियोको शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन में लिखा है कि 14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के लिए अच्छा करने का जुनून और समर्पण स्पष्ट और तीव्र था.
अपनी इस पोस्ट में आर माधवन ने पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की बहुत तारीफ की है, साथ उन दोनों का शुक्रिया भी अदा किया है. आर माधवन की ये पोस्ट बहुत वायरल हो रही है.