Close

आर माधवन के बेटे वेदांत ने फिर बढ़ाया पापा का मान, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल, खुशी से झूमे माधवन ने लिखा- मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है (R Madhavan’s son Vedaant Bags 5 Gold, 2 Silver Medals at Khelo India Games 2023, Proud dad celebrates son’s big win)

एक्टर आर माधवन (R Madhavan) खुशी से झूम रहे हैं. गर्व से उनका सीना चौड़ा हो गया है और ये खुशी, ये गर्व के पल उनके लिए जुटाये हैं उनके बेटे वेदांत (R Madhavan's son Vedaant) ने. वेदांत ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023' में न सिर्फ 7 मेडल (Vedaant bags 7 medals) जीते हैं, बल्कि उनकी टीम ने चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली है. अब पापा आर माधवन ने बेटे के इस अचीवमेंट की खुशी सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की है.

आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन का स्वीमिंग प्रतियोगिता ने कमाल कर दिखाया है है. वेदांत ने खेलो इंडिया (Khelo India 2023) यूथ गेम्स में महाराष्ट्र की तरफ से हिस्सा लिया था, जिसमें वेदांत ने कुल 7 पदक अपने नाम किए, जिसमें 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल शामिल हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर आर माधवन (Proud father Madhavan) ने ट्वीट करते हुए खुशी जताई.

आर माधवन के बेटे वेदांत की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिनमें वह मेडल गले में लटकाए और हाथ में ट्रॉफी लिए नज़र आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों की जीत पर बधाई देते हुए बेटे वेदांत के लिए भी दो शब्द लिखे हैं. आर माधवन ने लिखा- "अपेक्षा फर्नांडिस और वेदांत समेत बाकी सबकी परफॉर्मेंस देख बेहद खुश हूँ. बहुत गर्व महसूस कर रहा हूँ." आर माधवन ने ट्वीट में ये भी बताया कि वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है, वहीं 400 मीटर और 800 मीटर स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीता.


आर माधवन ने इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोगों को शानदार तरीके से खेल आयोजित करने के लिए धन्यवाद भी दिया.

बता दें कि आर. माधवन के बेटे तैराकी में कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. बीते साल जुलाई में जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पिनशिप में दो उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस साल हुए 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में वेदांत ने महाराष्ट्र को रीप्रेजेंट किया था. महाराष्ट्र की टीम ने यह चैंपियनशिप अपने नाम कर ली और ट्रॉफी भी जीती.

Share this article