एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) ने अपने टैलेंट का लोहा अपने बेहतरीन काम से मनवाया ज़रूर है लेकिन एक वक्त था जब उनके पास कोई काम नहीं था और काम न होने की इसी मजबूरी में उनको बिग बॉस (Bigg boss 10) जैसा शो करना पड़ा था.
एक्टर ने एक अपनी पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी कई ऐसी जानकारी शेयर की जिनसे अब तक फैंस अनजान थे. उन्होंने अपने स्ट्रगल को याद किया और बताया कि पत्नी की कैंसर से मौत के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई थी, क्योंकि उनको अपने बेटे का ख़याल रखने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेना पड़ा था. जब बेटा पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चला गया तब उन्होंने काम दोबारा शुरू करना चाहा लेकिन चार-साढ़े चार साल बाद कम बैक करना बिलकुल आसान नहीं था क्योंकि उनको कोई काम देने को तैयार ही नहीं था.
राहुल ने कहा कि इसमें किसी का दोष नहीं है क्योंकि यहां सब इतना फ़ास्ट है, इस लाइन में मार्केट बहुत फ़ास्ट है और साढ़े चार साल का वक्त काफ़ी लम्बा होता है. सोचिए इतना काम करने के बाद भी बिग बॉस. मुझे मजबूरन ये शो करना पड़ा क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था.
राहुल ने एक फ़िटनेस ब्रांड भी शुरू किया था जो चला नहीं. राहुल ने सिंगल पैरेंटिंग पर भी बात की और कहा कि ये बिलकुल भी आसान नहीं. महिलाओं में की हुनर होता है वो अलग ही है, उनमें धैर्य होता है. वो बच्चों को बेहतर तरीक़े से समझती और पालती हैं.
100 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके राहुल ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था और उन्होंने अपने बुरे दिनों में साथ देनेवालों का भी शुक्रिया अदा किया.