Close

राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास, पूछा, ‘धीरे-धीरे गायब हो रहे हो आप’, मास्क के पीछे चेहरा छिपाने की भी बताई वजह (Raj Kundra slams Trollers, Says ‘where are you all slowly vanishing please don’t leave me’ , Also reveals why he hides his face from public)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) जब से एडल्ट फिल्म के आरोप में जेल की हवा खाकर बाहर आए हैं, तब से लगातार लोगों के निशाने पर रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रेजेंस ना के बराबर है. पब्लिक प्लेस पर भी वो कम ही नज़र आते हैं और अगर आते भी हैं तो अजीबोगरीब मास्क से चेहरे को छिपाकर ही बाहर निकलते हैं, जिस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर ही रहते हैं.

अब चुंकि कुछ महीने पहले राज कुंद्रा ने ट्विटर पर वापसी कर ली है तो अब की बार राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स पर निशाना साधा है और उनसे कहा है कि उन्हें छोड़कर न जाएं.

राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "ट्रोलर्स, कहां हैं आप? धीरे-धीरे गायब हो रहे हो, प्लीज मुझे छोड़कर मत जाइए." हालांकि राज कुंद्रा की इस पोस्ट के लिए भी उन्हें नेटीजन्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "जब तक आप गन्दी आदत नहीं छोड़ेंगे तब तक आपको, लोग आइना दिखाते रहेंगे. आप चिंता न करें." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, भाग तो आप रहे हो, मास्क से चेहरा छिपाए घुमते हो' वहीं कई यूजर्स उन्हें सपोर्ट करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

राज कुंद्रा ने ट्वीटर पर उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया जो उनके चेहरा छिपाने पर उनके बारे में उल्टी सीधी बातें करते नज़र आते हैं. राज कुंद्रा ने ट्वीट कर चेहरा छिपाने की वजह बताई और लिखा- मैं पब्लिक से अपना चेहरा नहीं छिपाता हूं. मैं मीडिया को मुझ तक पहुंचने का एक्सेस नहीं देना चाहता. मीडिया ट्रायल के बाद इस बात को समझना मुश्किल नहीं है कि मैं किन परिस्थितियों से गुजरा हूं." हालांकि इस पर भी यूजर उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वो मुंह न छिपाएं और सच का सामना करें.

पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं राज कुंद्रा जेल से बाहर आने के बाद से ही मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. करवाचौथ के दिन भी उन्हें शिल्पा शेट्टी की छलनी से फेस कवर करते देखा गया था. इसके लिए भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. इससे पहले भी राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स को धन्यवाद कहा था. उनका कहना था कि ट्रोल्स ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाया है.

Share this article