Close

तलाक के लिए श्वेता तिवारी के सामने पहले पति राजा चौधरी ने रखी थी यह शर्त, सुनकर हैरान हो गई थीं एक्ट्रेस (Raja Choudhary Had Put This Condition Before Shweta Tiwari for Divorce, Actress Was Surprised to Hear This)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) दो बच्चों की मां होने के बावजूद खूबसूरती, फिटनेस और ग्लैमर के मामले में इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. बेशक श्वेता तिवारी का करियर बेहद शानदार रहा है, लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है. अपनी दो नाकाम शादियों के बाद वो अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश की सिंगल मदर के तौर पर परवरिश कर रही हैं. अगर बात करें श्वेता तिवारी की पहली शादी की तो उन्होंने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी, शादी के बाद एक्ट्रेस ने बेटी पलक को जन्म दिया, लेकिन जल्द ही उनकी शादीशुदा लाइफ में दिक्कतें आने लगीं और श्वेता ने राजा चौधरी से 2007 में तलाक ले लिया. एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि तलाक के लिए राजा चौधरी ने उनके सामने जो शर्त रखी थी, उसे सुनकर वो चौंक गई थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया था कि वो उस वक्त चौंक गई थीं, जब राजा चौधरी ने कहा था कि मैं संपत्ति के लिए अपनी बेटी को भी कुर्बान कर दूंगा. मुझे फ्लैट दे दो, मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. एक्ट्रेस की मानें तो प्रॉपर्टी के लिए राजा चौधरी ने उन्हें दिया था. यह भी पढ़ें: ‘हर लड़के के साथ…’ बेटी पलक और इब्राहिम अली खान के अफेयर को लेकर श्वेता तिवारी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया सच (‘With Every Boy…’ Shweta Tiwari Broke Her Silence For the First Time Regarding Affair of Daughter Palak and Ibrahim Ali Khan, Told the Truth)

वहीं राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में तलाक के सालों बाद बताया था कि श्वेता ने उनसे सारी प्रॉपर्टी ले ली थी, बस उन्होंने अपने रहने के लिए एक फ्लैट रखा, बाकी सारी चीजें श्वेता के पास हैं. इतना ही नहीं राजा ने यह भी कहा था कि श्वेता ने जो उनके साथ किया, वही चीजें उन्होंने अपने दूसरे हसबैंड अभिनव कोहली के साथ भी की हैं.

बता दें कि पहले पति से अलग होने के कुछ सालों बाद उनकी लाइफ में अभिनव कोहली की एंट्री हुई और दोनों ने शादी कर ली. श्वेता ने अपनी दूसरी शादी से एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन फिर अचानक से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और 2019 में श्वेता अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से भी अलग हो गईं.

दो असफल शादियों के बाद श्वेता सिंगल मदर के तौर पर अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश की परवरिश कर रही हैं. पलक अपने छोटे भाई से बेहद प्यार करती हैं और उनके फोन में वॉलपेपर भी उनके भाई रेयांश का है. पलक बीते काफी समय से सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. यह भी पढ़ें: ‘मैंने कभी को-स्टार को डेट नहीं किया…’ उम्र में 10 साल बड़ी श्वेता तिवारी के साथ रिलेशनशिप को लेकर बोले फहमान खान (‘I Have Never Dated a Co-star…’ Fahmaan Khan Said About His Relationship With Shweta Tiwari, 10 Years Older Than Him)

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं और उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने भी एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना है. श्वेता की लाड़ली पलक 21 साल की हैं और वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर भी आ चुकी हैं. श्वेता तिवारी की तरह ही पलक तिवारी की भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article