Close

राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने गुपचुप तरीके से रचाई दोबारा शादी, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के साथ बंधे शादी के बंधन में (Rakhi Sawant’s Ex-Husband Adil Khan Gets MARRIED Again, Ties Knot To THIS Bigg Boss Contestant)

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की मोस्ट पापुलर ड्रामा क्वीन राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने बिना किसी शोर-शराबे के गुपचुप तरीके से दोबारा शादी रचा ली है. मीडिया से मिली ऐसी खबरें सुनने में आ रही है कि आदिल खान दुर्रानी ने जयपुर में एक एक्ट्रेस संग निकाह कर लिया है.

सूत्र ने ई टाइम्स को बताया है कि राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. ये दूसरी शादी उन्होंने गुपचुप तरीके से जयपुर में की है.

आदिल खान ने बिग बॉस 12 फेम सोमी खान से दूसरा निकाह किया है. कपल की शादी की सेरेमनी को बहुत ही प्राइवेट थी. जिसमें केवल घर के लोग और करीबी दोस्त शामिल थे.

बता दें कि आदिल खान ने सबा खान की बहन सोमी खान से निकाह किया है. आदिल खान ने अपनी दूसरी शादी की ख़बर की आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट नहीं की है. क्योंकि वे पहले से ही कई पुरानी बातों को लेकर सुर्खियों में हैं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि आदिल खान दुर्रानी की पत्नी सोमी अली, एक्ट्रेस सबा खान की बहन है. दोनों ‘बिग बॉस 12’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. सोमी खान ने ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘केसरिया बालम’ और ‘हमारा हिंदुस्तान’ में काम किया है.

Share this article