Close

रक्षाबंधन स्पेशल- भाई-बहन के रिश्ते को मज़बूत करने के ज्योतिषीय और आध्यात्मिक उपाय (Rakshabandhan Special- Astrological and spiritual remedies to strengthen the brother-sister relationship)

रक्षाबंधन का पर्व केवल रक्षा सूत्र बांधने की रस्म नहीं, बल्कि प्रेम, स्नेह, और आत्मिक सुरक्षा का अद्भुत संयोग है. परंतु कई बार भाई-बहन के बीच मनमुटाव, संवादहीनता या दूरियां उत्पन्न हो जाती हैं. इसके पीछे केवल सामाजिक या व्यक्तिगत कारण नहीं, बल्कि ग्रहों का भी प्रभाव होता है.

इस लेख में हम जानेंगे कि किस प्रकार ग्रहों का असर इस रिश्ते पर पड़ता है, उसे कैसे सुधारा जा सकता है और राशि के अनुसार राखी बांधने का महत्व क्या है.

ग्रह और भाई-बहन के रिश्ते का प्रभाव

भाई-बहन के संबंध में पांच ग्रह विशेष रूप से प्रभावी होते हैं.

चंद्रमाः भावनात्मक जुड़ाव और मन की स्थिरता के लिए, कमज़ोर चंद्रमा भावनाओं में अस्थिरता लाता है.

बुधः संवाद और आपसी समझ का कारक, कमज़ोर बुध से आपसी बातचीत में ग़लतफ़हमियां बढ़ती हैं.

शनिः धैर्य और स्थायित्व का ग्रह. यदि शनि पीड़ित हो, तो रिश्ते में दूरी आ सकती है.

राहु-केतुः ये ग्रह भ्रम, ईर्ष्या और शक उत्पन्न करते हैं.

मंगलः यह ग्रह क्रोध, आक्रामकता और वर्चस्व की भावना को दर्शाता है. अगर मंगल अशुभ हो, तो भाई-बहन में संघर्ष बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार कौन सा रंग आपकी राखी के लिए होगा शुभ (Which color will be auspicious for your Rakhi according to your zodiac sign)

ग्रह दोष के लक्षण

- बातचीत में बार-बार कटुता आना

- बिना कारण संबंधों में दूरी

- अहंकार या वर्चस्व की भावना

- मन में शक या ईर्ष्या का भाव

- संवादहीनता या रूठने की प्रवृत्ति

ज्योतिषीय उपाय

चंद्रमा को शांत करने के उपाय

* हर सोमवार शिवलिंग पर दूध व जल अर्पित करें.

ॐ चं चंद्राय नमः

मंत्र का १०८ बार जाप करें.

* रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को चांदी या मोती की राखी बांधे.

बुध ग्रह को मज़बूत करने के उपाय

* बुधवार को हरी मूंग का दान करें.

* गाय को हरा चारा खिलाएं,

ॐ बुं बुधाय नमः

मंत्र का जाप करें.

* हरे धागे की राखी शुभ मानी जाती है.

शनि शांति के उपाय

* शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं.

ॐ शं शनैश्चराय नमः

मंत्र का जाप करें,

* नीले रंग की राखी या धातु की राखी शनि को शांत करती है.

राहु-केतु के उपाय

* हर अमावस्या को काल भैरव मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं.

* काले तिल का दान करें.

ॐ रां राहवे नमः और ॐ के केतवे नमः का जाप करें.

* काले रंग के धागे की राखी या रुद्राक्ष युक्त राखी रक्षा करती है.

मंगल ग्रह का उपाय

* मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.

* हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं,

* लाल धागे की राखी शुभ मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के लिए 25+ स्मार्ट गिफ्ट आइडियाज़ ( 25+ Unique Gift Ideas For Rakshabandhan)

रक्षाबंधन २०२५ का विशेष महत्व

तारीखः ९ अगस्त २०२५

शुभ मुहूर्तः सुबह ५:४७ बजे से दोपहर १:२४ बजे तक

भन्द्रा कालः सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगा.

राखी बांधने की विधि

* भाई को स्नान के बाद पूर्व दिशा में बैठाएं.

* थाली में रोली, चावल, दीपक, मिठाई रखें.

* तिलक करें, फिर राखी बांधे और मिठाई खिलाएं,

* भाई से आशीर्वाद लें और उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद दें.

- एस्ट्रोलॉजर ऋचा पाठक

वेबसाइट: www.jyotishdham.com

Share this article