Close

आनंद कारज और सिंधी स्टाइल में होगी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी- रिपोर्ट का दावा दोनों तरीके से निभाई जाएंगी शादी की रस्में (Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani will Have Two Weddings, Anand Karaj And A Sindhi-Style Ceremony: Report)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी आज गोआ के आलीशान होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल की शादी की रस्में और मुहुर्त के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज गोआ में शादी रचाने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार कपल आज दोपहर में अपने फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में साउथ गोआ के फाइव स्टार होटल में फेरे लेंगे.

सेरेमनी की सभी रस्में अदा करने के बाद कपल अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करेगा. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी दो तरीके से शादी की रस्म अदा करेंगे.

पोर्टल के सात बातचीत करते हुए करीबी सूत्र ने बताया- रकुल प्रीत सिंह की चूड़ा सेरेमनी सुबह होगी और उसके बाद कपल 3.30 के बाद सात फेरे लेगा. फेरे की रस्म साउथ गोआ के आईटी में होगी. शादी की सभी रस्मों में दोनों कल्चर की झलक दिखाई देगी.

करीबी सूत्र के माताबिक शादी होने के बाद न्यूली वेड्स कपल सभी मेहमानों के लिए एक पार्टी होस्ट करेंगे. जिसमें कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

Share this article