Close

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी पर लगाई एक्ट्रेस के भाई ने मुहर, तो ‘डॉक्टरजी’ एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट! (Rakul Preet Singh’s Brother Confirms Her Wedding With Jackky Bhagnani, ‘Doctor G’ Actress Reacts)

बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर सुनने में आ रही है कि पॉप्युलर एक्टर रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म प्रोडूयसर और बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. लेकिन जैकी संग शादी की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने बड़ा ही हैरतअंगेज ट्वीट किया. इस ट्वीट को में एक्ट्रेस ने लिखा है कि उन्हें अपनी वेडिंग प्लान्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

रिपोर्ट को शेयर करते हुए कि यह क्लेम किया गया है कि उनके भाई ने ये कन्फर्म किया है कि हो सकता है वे 2023 तक शादी कर लें. रकुल ने इस अफवाह पर बड़ी हैरानी जताई है और हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं है.

एक्ट्रेस ने अपने भाई को अमन प्रीत को टैग करते हुए  ट्वीट किया है “@AmanPreetOffl   तुमको कन्फर्म हैं? और मुझे बताया भी नहीं ब्रो... कितना फनी है और मुझे अपनी लाइफ के बारे में खबर भी नहीं. बता दें कि रकुल के भाई अमन प्रीत एक्टर हैं और तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं. अमन प्रीत ने रामराज्य में काम किया है और जल्द ही कृष्णा वामसी की निन्ने पेल्लाडुथ में भी दिखाई देंगे.

हाल में हिंदुस्तान टाइम्स को दिय एक इंटरव्यू में रकुल ने बताया- ''मैं और जैकी, दोनों ही इस बात पर सहमत है कि हमें अपने पार्टनर की रेस्पेक्ट करनी चाहिए. अभी हम दोनों अपनेअपने प्रोजेक्ट्स में बहुत बिजी हैं. कई बार तो हम अपने काम की बातें भी एक दूसरे से नहीं कर पाते. जब कुछ चीज़ें ज़रूरी होती हैं तो हम बात करते हैं. हम अपने रिलेशनशिप का सम्मान करते हैं.''

रकुल ने ये भी कहा- वे चीज़े के बारे क्लियर होना चाहती हैं. क्योंकि उन्हें  भी पसंद नहीं है कि कोई उनकी पर्सनल लाइफ में दखल दें.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो रकुल प्रीत सिंह हालिया रिलीज़ फिल्म कठपुतली में नज़र आई थीं. उनकी आगामी डॉक्टरजी हैं. जिसमें उनके अपोजिट आयुषमान खुराना हैं.

Share this article