सुपर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने 20 जून कोबेबी गर्ल को जन्म दिया. शादी के 11 साल बाद कपल के घर में बेबी गर्ल का आगमन हुआ है और आज फाइनली राम चरण की पत्नी और बेटी आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. राम चरण अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. कपल के चेहरे उनकी ख़ुशी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बेटी के आने से दोनों कितने खुश हैं.
सोशल मीडिया पर रामचरण की, नन्ही बेटी और पत्नी के साथ पहली तस्वीर वायरल हो रही है. फोटोज में एक्टर अपनी नन्ही बेटी को गोद में थामे हुए पत्नी उपासना के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं.
तस्वीरों में बेबी गर्ल का फेस कवर किया हुआ है. हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए कपल के चेहरे पर बेटी होने की खुशी देखते ही बन रही थी. अस्पताल से बाहर आने के बाद एक्टर ने पेपराजियों को बेबी गर्ल और वाइफ उपासना की हेल्थ का अपडेट दिया.
जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार से ही राम चरण की नन्ही परी के वेलकम की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. पैरेंट्स बने राम चरण और उपासना ने बेटी के हैंडमेड पालना खरीदा था.
इस पालने को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से सर्वाइव किए गए लोगों ने बनाया है. इतना ही नहीं आरआरआर सिंगर काला भैरव ने भी राम चरण की बेबी गर्ल स्पेशल धुन क्रिएट की है