'आरआरआर' (RRR) एक्टर और साउथ फिल्मो के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और पत्नी उपासना (Upasana Kamineni) जल्द ही पैरेंट्स (Ram Charan to become father) बनने वाले हैं. फिलहाल दोनों ही प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रहे हैं और बेबी को वेलकम करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच उपासना का दूसरी बार बेबी शावर (Upasana Kamineni’s Baby Shower) हुआ, जिसकी कुछ तस्वीरें उपासना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
इस बार राम चरण की बहनों ने भाभी उपासना के लिए हैदराबाद में गोद भराई की रस्म रखी, जिसमें फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स ही शामिल हुए. इस गोद भराई फंक्शन में अल्लू अर्जुन के अलावा सानिया मिर्जा और कनिका कपूर भी शामिल हुई. इस मौके पर सभी बेहद खुश नज़र आ रहे थे, खासकर राम चरण की बहनों और उपासना की ननदों ने भाभी पर खूब प्यार लुटाया है.
इस बेबी शॉवर की ढेर सारी हैप्पी पिक्चर्स उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में सभी का आभार जताते हुए लिखा, "आप सभी के प्यार के लिए ग्रेटफुल हैं.'' इससे पहले अल्लू अर्जुन ने भी उपासना के बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, उपासना के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पार्टी से एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, "मेरी प्यारी उपसी (यानी कि उपासना) के लिए बहुत खुश हूं."
इस सेरेमनी में राम चरण भी शामिल हुए. कुछ तस्वीरों में राम चरण सफेद शर्ट में नज़र आ रहे हैं. एक तस्वीर में एक्टर चिरंजीवी भी देखे गए. दूसरी तस्वीरों में सानिया मिर्जा उपासना को गले लगाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा उपासना ने मां, सास, ननदों और सभी फ्रेंड्स के साथ जमकर पोज दिया.
राम चरण की पत्नी उपासना इस समय प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में हैं और जुलाई में अपने पहले बेबी को वेलकम करेंगी. बता दें कि राम चरण और उनकी पत्नी उपासना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 जून 2012 को दोनों ने शादी रचाई थी और अब शादी के करीब 11 साल बाद कपल के घर खुशखबरी आनेवाली है. इससे पहले कपल ने दुबई में गोद भराई की थी, जिसका एक वीडियो उपासना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.