Close

आ गया ‘वीरप्पन’…फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च (देखें वीडियो)

रामगोपाल वर्मा की फिल्म वीरप्पन का इंतज़ार आखिरकार ख़त्म हुआ और फिल्म का फर्स्ट ट्रेलर रिलीज़ हो गया. चंदन तस्कर, हाथियों के दांत का अवैध व्यापारी और कई लोगों की जान लेने वाले सबसे ख़तरनाक विलेन वीरप्पन को मारने में 20 साल का व़क्त लग गया था. वीरप्पन पर आधारित यह फिल्म 27 मई को रिलीज़ होगी. हिंदी के अलावा इस फिल्म को कन्नड़, तेलुगु व तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. वीरप्पन के किरदार के ज़रिए संदीप भारद्वाज बॉलीवुड में कदम रखेंगे. फिल्म में लीज़ा रे भी ख़ास भूमिका में नज़र आ रही हैं. https://youtu.be/odSNLv_q1dk

Share this article