Close

रियल लाइफ में आलीशान ज़िंदगी जीते हैं ‘आदिपुरुष’ के राम, सुपरस्टार प्रभास के नेटवर्थ को जानकर हो जाएंगे हैरान (Ram of ‘Adipurush’ Lives a Luxury Life in Real Life, You Will be Surprised to Know Net Worth of Superstar Prabhas)

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. हालांकि जब भी उनका नाम सामने आता है, लोगों के ज़हन में उनकी फिल्म 'बाहुबली' की यादें ताज़ा हो जाती हैं. बाहुबली की अपार सफलता के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ है और देश से लेकर विदेश तक उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रभास टॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं और रियल लाइफ में भी 'आदिपुरुष' के राम आलीशान ज़िंदगी जीते हैं. इतना ही नहीं एक्टर के नेटवर्थ के बारे में जानकर भी आपके होश उड़ जाएंगे.

साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार प्रभास जल्द ही 'आदिपुरुष' से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में देने वाले प्रभास न सिर्फ लग्ज़री लाइफ जीते हैं, बल्कि वो आलीशान घर और महंगी कारों के मालिक हैं. 'बाहुबली' के बाद अपनी फीस बढ़ाने वाले प्रभास को लेकर खबर है कि 'आदिपुरुष' में राम की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपए की फीस ली है. यह भी पढ़ें: क्या बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार प्रभास? कभी अनुष्का शेट्टी से जुड़ा था नाम (Is South Superstar Prabhas Dating This Bollywood Actress? His Name Was Once Associated With Anushka Shetty)

फिल्मों के लिए तगड़ी फीस लेने वाले प्रभास ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी मोटी कमाई करते हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर करीब 215 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास हैदराबाद के प्राइम लोकेशन पर आलीशान घर स्थित है, जिसमें सुख-सुविधाओं से जुड़े सभी लग्ज़री सामान मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर इस घर में साल 2014 में शिफ्ट हुए थे, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जाती है.

भौतिक सुख-सुविधाओं से लैस घर में रहने वाले प्रभास महंगी और लग्ज़री गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स 3, जगुआर एक्सजेआर, रेंज रोवर और रोल्स रॉयस भी शामिल है. उनके कार कलेक्शन में शामिल गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है, जबकि उनके रोल्स रॉयस की कीमत ही 8 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है. यह भी पढ़ें: सुपरस्टार प्रभास की ये 10 खासियत उन्हें बनाती है सबसे स्पेशल (These 10 Specialties Of Superstar Prabhas Make Him The Most Special)

प्रभास के करियर की बात करें तो उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' से उनकी किस्मत के सितारे बुलंदी पर पहुंच गए, जबकि इस फिल्म के दूसरे पार्ट ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. इस फिल्म के लिए एक्टर ने 40 करोड़ रुपए की फीस ली थी, लेकिन फिल्म की सफलता के बाद एक्टर ने अपनी फीस में काफी हद तक इज़ाफा कर दिया.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article