फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर कृति सेनोन और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर में भगवान् का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. दर्शन करने के बाद जब कृति सेनोन और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत जाने लगे तो तो ओम ने कृति को किस करके विदा किया. लेकिन लोगों को उनका मंदिर में ऐसा व्यवहार अच्छा नहीं लगा. 'रामायण' फेम दीपिका चिखलिया ने इस ओम राउत द्वारा कृति सनोन को किस करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.
पॉपुलर माइथोलॉजिकल सीरियल रामायण फेम सीता उर्फ़ दीपिका चिखलिया ने तिरुपति मंदिर के बाहर फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के कृति सनोन को किस करने के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे ओम राउत जब कृति सनोन की विदा करने के लगे तो उन्होंने एक्ट्रेस को किस किया था.
बस क्या था सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग फिल्म डायरेक्टर का ऐसा व्यवहार पसंद नहीं आया और रामायण की दीपिका चिखलिया को अच्छा नहीं लगा. दीपिका चिखलिया ने ओम राउत और कृति सेनोन किस विवाद पर अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा- फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनोन ने कभी अपने आप सीता के रूप में इमेजिन नहीं किया होगा. बता दें कि फिल्म डायरेक्टर ओम राउत की माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में कृति सेनोन जानकी का किरदार निभा रही हैं.
आजतक से बात करते हुएदीपिका चिखलिया ने कहा- मुझे लगता है कि इस जेनेरशन के एक्टर्स के साथ ये बहुत बड़ी प्रॉब्लम है. क्योंकि न तो अपने रोल से जुड़े हुए होते हैं. न ही किरदार की भावनाओं की समझते हैं. उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी. वे फिल्म से आध्यात्मिक रूप से नहीं जुड़े हैं. कृति नई जेनेरशन की एक्ट्रेस हैं. आज की पीढ़ी के लिए किस करना या गले लगाना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है. उसने कभी अपने को देवी सीता के रोल से कनेक्ट ही नहीं किया होगा. ये फीलिंग और इमोशंस की बात है. मैंने देवी सीता के रोल को जिया है जबकि आज कल की एक्ट्रेसेस उसे सिर्फ एक रोल मानती हैं. फिल्म पूरी होने के बाद कुछ याद नहीं रहता.
दीपिका ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा- रामायण के सेट पर कोई भी हमें हमारे नाम से नहीं बुलाता था. जब हम अपने रोल में होते थे तो सेट पर ही लोग आकर हमारे पैर छूते थे. वो टाइम अलग था आज का टाइम अलग है. उस समय वे हमें कलाकार नहीं बल्कि भगवान मानते थे. हम किसी को गले भी नहीं लगा सकते थे. किस करना बहुत दूर की बात है.