Close

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने पति की गोद में बैठकर दिए रोमांटिक पोज़, तो नाराज़ हुए लोग, बोले- ‘सीता मैया आप ऐसे पोज़ मत दो, पूरा देश आपको भगवान मानता है…’ (Ramayan Fame Dipika Chikhlia Shares Romantic Video With Husband Hemant, Netizens Say- Sita Maiya Aap Aise Pose Mat Do, Puri India Aapko Bhagwan Manti Hai)

रामायण में सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने वाक़ई अमर कर दिया, लेकिन यही रोल उनकी अब तकु पहचान बना हुआ है. लोग उनको सीता माता ही मानते हैं जिससे उनकी पर्सनल लाइफ काफ़ी प्रभावित होती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब दीपिका ने अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ एक वीडियो शेयर किया.

दीपिका ने 23 नवंबर को अपनी शादी की सालगिरह पर पति के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो पति की गोद में बैठी दिख रही हैं और रोमांटिक पोज़ दे रही हैं. किसी पोज़ में दोनों हंसते दिख रहे हैं, तो किसी में कैमरे में देख कर स्माइल कर रहे हैं.

दोनों ने ब्लैक टीशर्ट पहनी है और दोनों बहुत ख़ुश लग रहे हैं. बता दें कि दीपिका ने टिप्स एंड टोज़ कॉस्मेटिक ब्रैंड के ओनर हेमंत टोपीवाला से शादी की थी और कपल अपनी शादी की एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा था.

लाई वीडियो बहुत ही प्यारा है लेकिन फैन्स को इससे आपत्ति है. वो लगातार कमेंट कर रहे हैं कि सीता मैया आप ऐसे वीडियो मत डाला करो. अन्य यूजर ने लिखा कि आप ऐसे पोज़ मत दो, पूरा इंडिया आपको भगवान मानता है. एक और यूजर ने कमेंट किया कि सीता मैया आपको ये वीडियो सूट नहीं करते, समाज में आपकी छवि सीता मां की है, न कि किसी बॉलीवुड हीरोइन की.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cz-QHIEIG8b/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

वहीं कुछ लोग मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं- एक ने लिखा- माता को हाथ मत लगाना… अन्य ने लिखा- ये रावण कौन है, इसने फिर मां को पकड़ लिया.

लेकिन अधिकांश लोग कपल को बधाई दे रहे हैं और बाकी लोगों को समझा रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ़ सीता मां का रोल किया था, उनकी पर्सनल लाइफ जीने का उनको पूरा हक़ है, कृपया जज न करें.

Share this article