रामानंद की रामायण में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अयोध्या का दौरा किया. एक्ट्रेस ने बड़े ही भक्तिभाव से रामलला की दर्शन किए और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भी खूब तारीफ़ की.
दीपिका ने कहा कि इस धरती पर जहां ख़ुद साक्षात राम जी और सीता माता ने कदम रखे थे वहां आकर मैं धन्य महसूस कर रही हूं. रामजी का जो तेज है उसे देखकर ऐसा लगा मूर्ति नहीं साक्षात श्रीराम हैं, मेरे आंसू निकल आए. मैं वैसे भी राम नाम जपती रहती हूं चाहे रामायण की वजह से या मेरे ख़ुद के गुरु भी साई राम हैं तो ज़ुबान पर राम का नाम रहता ही है. मैं यहां दोबारा आऊंगी और यहां के लोगों को यह कहना चाहती हूं कि वो धन्य हैं कि वो अयोध्या वासी हैं. सिर्फ़ देश के सामान्य नागरिक नहीं बल्कि गर्व करें कि आप अयोध्या के नागरिक हैं, क्योंकि भगवान राम का जन्मस्थान होने के कारण वो साक्षात यहां मौजूद हैं.
दीपिका ने मोदी जी की भी खूब तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया है. यह सब काफ़ी पहले हो जाना चाहिए था, पर कोई बात नहीं, देर आए-दुरुस्त आए.
दीपिका ने बनारसी साड़ी पहनी हुई थी, माथे पर चंदन का टीका और गले में फूलों की माला थी.