इटली से बेबीमून मनाकर लौटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पैपराजी के सोशल मीडिया अकाउंट से कपल का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट से बाहर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड के सेलेब्रेटी कपल आलिया भट्ट और रणवीर कपूर जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले सेलेब्रेटी कपल बेबीमून मनाने के लिए इटली गए थे. कपल ने अपने बेबीमून की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. जो जमकर वायरल हुईं, लेकिन अब कपल बेबीमून मनाकर वापस मुंबई लौट आया है. आलिया और रणबीर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कपल मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में रणबीर हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आलिया भट्ट उनके आगे चल रही है. वे अपनी एयरपोर्ट से बाहर निकल कर अपनी गाडी की तरह जा रहे हैं.
इस वीडियो में आलिया भट्ट ने ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ वाइट जैकेट और मैचिंग स्नीकर्स में नज़र आ रही है. वहीं रणबीर सिंह ने ब्लू शर्ट, मैचिंग पैंट, कैप और वाइट स्नीकर्स पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. कपल ने अपने-अपने बैग्स कैरी किए हुए हैं और फेस पर मास्क लगाया हुआ है.
इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन एक्टर कपल पर अपना प्यार दिखाते हुए उन्हें अपना फेवरेट कपल बताया, तो किसी ने कमेंट किया है कि उनको रणबीर का ये स्टाइल अच्छा लगता है, वे हमेशा आलिया के पीछे चलते हैं.
किसी एक फैन ने सो क्यूट, बेस्ट कपल लिखकर कमेंट किया है. एक अन्य फैन ने तो यह भो कमेंट किया कि हमेशा उसे प्रोटेक्ट करने के लिए पीछे चलते हैं.
हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर इटली से बेबीमून मनाकर लौटे हैं. इससे पहले आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर के आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने देवा देवा की क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.