Close

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा हुईं 3 साल की, बुआ रिद्धिमा कपूर ने  बर्थडे पर भतीजी पर लुटाया प्यार, लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी रारू पारू’ (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt’s little girl Raha Kapoor turns 3,  Bua Riddhima Kapoor Sahni Shares Adorable Birthday post for Little Star, Calls her ‘Raru Paru’)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की लाडली राहा (Ranbir-Alia’s little girl Raha Kapoor) आज तीन साल की हो गई हैं. आज 6 नवंबर को राहा अपना थर्ड बर्थडे (Raha Kapoor turns 3) सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में फैंस भी राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं, साथ ही आलिया के बेटी के लिए  बर्थडे पोस्ट का भी इंतज़ार कर रहे हैं. आलिया ने तो अब तक कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, लेकिन रणबीर कपूर की बहन और राहा की बुआ ने भतीजी के लिए प्यारा सा बर्थडे पोस्ट शेयर किया है.

जी हां भतीजी राहा के बर्थडे (Raha Kapoor's birthday) पर बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) सबसे ज़्यादा एक्साइटेड नज़र आ रही हैं. उन्होंने राहा को सबसे पहले बर्थडे विश किया है. उन्होंने रात 12 बजने का भी इंतज़ार नहीं किया और सोशल मीडिया पर भतीजी के लिए प्यारा सा बर्थडे पोस्ट शेयर कर दिया है. 

रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने राहा पर खूब सारा प्यार लुटाया है और उन्हें प्यार से 'रारू पारू' बुलाया है. बड़ी ही प्यारी बर्थडे विश देते हुए रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बड़ा सा पिंक कलर का हार्ट बनाया है, जिस पर राहा लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "प्यार, कसकर सीने स्व लगाना और खुशी के तीन साल. हैप्पी बर्थडे मेरी रारू पारू. तुम हमारी जिंदगी का सबसे प्यारा और नन्हा सितारा हो. आई लव यू."

बुआ का ये प्यारा सा बर्थडे मैसेज नेटीज़न्स को बेहद पसंद आ रहा है और वो भर भरकर इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही राहा को बर्थडे पर प्यार और दुआएं भेजकर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. साथ ही आलिया और कपूर-भट्ट फैमिली के सोशल मीडिया पेजेज बार बार क्लिक करके चेक कर रहे हैं कि उन्होंने राहा के बर्थडे पर कुछ लिखा है क्या.

बता दें कि राहा कपूर खानदान की सबसे छोटी और क्यूट मेम्बर हैं. खासकर राहा बुआ रिद्धिमा की आंखों का तारा हैं. रिद्धिमा मीडिया से बातचीत के दौरान भी कई बार राहा का ज़िक्र कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, "राहा बहुत क्यूट है और मैं उससे फेस टाइम पर बहुत बातें करती हूं. मैं उसे पोपसिकल, लॉलीपॉप, पुप्सूस, पुप्सी, स्ट्राबेरी पता नहीं कितने निकनेम से बुलाती हूँ." इसके अलावा रिद्धिमा ने आलिया और रणबीर को परफेक्ट पैरेंट्स भी बताया था.

Share this article