Close

मुंबई एयरपोर्ट पर पोज़ देते हुए स्पॉट हुए रणबीर कपूर और प्रेग्नेंट आलिया भट्ट, एथनिक आउटफिट में कपल के लिए फैशन गोल सेट करते हुए दिखाई दिए स्टार (Ranbir Kapoor Poses With Pregnant Wife Alia Bhatt At Kalina Airport In Mumbai)

बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पोज़ देते हुए कपल बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आया. एथनिक आउटफिट्स पहने हुए रणबीर और आलिया कपल के लिए फैशन गोल सेट करते हुए दिखे. बता दें कि दोनों फिलहाल अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के बिजी हैं.

एक्टर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की मिली जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. कपल को हाल ही में मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

फिल्म की रिलीज़ के बाद ने आलिया और रणबीर को पहली बार एकसाथ साथ देखा गया. एथनिक आउटफिट पहने हुए रणबीर और आलिया बहुत स्टाइलिश लग रहे थे.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपल के चाहने वाले ने कपल की क्यूट फोटोज पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

एक फैन ने लिखा है- वे बहुत प्रीटी लग रही हैं तो दूसरे फैन ने कॉमेंट किया कि रणबीर कपूर, शक्ति कपूर की तरह क्यों  दिख रहे हैं. एक और फैन ने जोक किया- रणबीर कपूर तो कबीर सिंह बन गया है.

इन तस्वीरों में जल्द ही माँ बनने वाली आलिया खूबसूरत प्रिंटेड पिंक ट्रेडिशनल कुरता और फ्लोवी जैकेट पहने हुए बेहद प्यारी लग रही हैं. फूल स्लीव वाली इस जैकेट में मिरर वर्क किया हुआ है. आलिया ने इस ट्रेंडी कुरते को प्रिंटेड प्लाज़ो के साथ टीमअप किया है.

राज़ी स्टार ने जेवेलरी बहुत ही सिंपल पहनी है. जेवेलरी के नाम पर एक्ट्रेस ने  कानों में सिल्वर के झुमके पहने हैं. पैरों में कम्फर्टेबल वेजेस पहने हुए हैं. मेकअप के नाम पर एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है.

एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ के साथ पोज देने वाले रणबीर कपूर ने क्रीम कलर का कुरता, नेवी ब्लू जैकेट के साथ पैंट में अपने लुक को कंप्लीट किया. अपने बालों  को रणबीर ने ब्लैक हेयरबैंड के साथ टॉप किया.

और भी पढें: OMG! बिना मेकअप के उर्फी जावेद को देखकर नेटिजंस हुए ‘SHOCKED’, पैपराज़ियों से मुंह छिपाती हुई दिखाई दी एक्ट्रेस तो यूजर्स बोले- ‘आई असलियत सामने’ (Netizens Are SHOCKED To See Urfi Javed Without Makeup As She Hides Her Face From Paparazzi, User Says, ‘Agyi Asliyat Samne’)

Share this article