Close

#HBD Ranbir Kapoor: ‘ब्रह्मास्त्र’ स्टार रणबीर कपूर हुए 40 के, मॉम नीतू कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी सहित अन्य सेलेब्स हुए एक्टर की बर्थडे पार्टी में शामिल (Ranbir Kapoor Turns 40, Mom Neetu Kapoor, Karan Johar, Ayan Mukerji And Others Attend Birthday Bash)

ब्रह्मास्त्र स्टार रणबीर कपूर ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, वो भी बड़े स्टाइल में. इस स्पेशल ओकेजन पर माँ नीतू कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी सहित कई सेलेब्स एक्टर की मिड नाइट पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे. आइए देखते हैं बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले सेलेब्स की कुछ झलकियां.

फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता का स्वाद चखने के बाद एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.

इस मौके को खास बनाने के लिए एक्टर ने अपने मुंबई स्थित घर पर सेलिब्रेशन पार्टी रखी. शादी के बाद आलिया भट्ट के साथ ये रणबीर कपूर का फर्स्ट बर्थडे है. तो ये बर्थडे सेलिब्रेशन एक्टर के लिए और स्पेशल था.

रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी में नीतू कपूर, करण जौहर, शाहीन भट्ट, अयान मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर, बिजनेसमैन आकाश और उनकी वाइफ श्लोका अंबानी शामिल हुए.

इन सेलेब्स के अलावा रणबीर की बर्थडे पार्टी में उनके फैमिली  मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स भी थे.

इन सबके अतिरिक्त एक्टर की बर्थडे पार्टी में फिल्ममेकर लव रंजन और उनकी पत्नी अलीशा वैद शामिल हुए.

फिल्म प्रोडूसर आरती शेट्टी, फिल्ममेकर रोहित धवन और उनकी पत्नी जानवी देसाई धवन ने शिरकत की.

करण जौहर

शाहीन भट्ट

आदित्य रॉय कपूर

और भी पढ़ें: #Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अली फजल और ऋचा चड्ढा, शादी के लिए दिल्ली रवाना हुआ कपल, देखें तस्वीरें और वीडियो (Ali Fazal And Richa Chadha Left For Delhi For Wedding Functions)

Share this article