Close

ख़त्म होने वाली है ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर की लंबी पैटर्निटी लीव, 17 नवंबर से शुरू करेंगे अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग (Ranbir Kapoor Will Return To Work On November 17 From Paternity Leave And Start Shooting For The Film)

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल के घर में 6 नवंबर को बेबी गर्ल का आगमन हुआ है. बेबी गर्ल के आने के बाद से रणबीर कपूर पैटर्निटी लीव पर हैं. लेकिन अब एक्टर की लीव ख़त्म होने वाली हैं. जल्द ही अपनी आगामी फिल्म एनिमल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

करीबी सूत्रों से ये पता चला है कि रणबीर अगले सप्ताह से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ई टाइम्स की खबर के अनुसार- ब्रह्मास्त्र एक्टर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट और न्यू बेबी गर्ल की देखभाल करने के लिए काम से ब्रेक लिया था. लेकिन जल्द ही रणबीर अपनी आगामी फिल्म एनिमल की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू करने वाले हैं.

एक्टर के करीबी सूत्रों ने पब्लिकेशन को ये खबर दी. सूत्र ने ये  बताया कि अगले सप्ताह से शूटिंग शुरू करने के बाद वे एक लॉन्ग ब्रेक ले सकते हैं, ताकि अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता सकें.

रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और परिणीति चोपड़ा भी हैं. ये पहला मौका है जब रश्मिका और रणबीर एक साथ बड़े स्क्रीन पर नज़र आएंगे.

'एनिलम' के अलावा रणबीर कपूर लव रंजन की फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर है, लेकिन अभी तक फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं हुई है. 

आलिया भट्ट की डिलीवरी एचएन रिलायंस  हॉस्पिटल, गिरगाव में हुई थी. इसी अस्पताल में दिवंगत ऋषि कपूर को इलाज़ के लिए लाया गया था और उन्होंने यहीं पर अंतिम सांस ली थी.

Share this article