कल यानी 21 फ़रवरी को करीना और सैफ़ के छोटे बेटे जेह का बर्थडे था और बर्थडे पार्टी में काफ़ी स्टार्स अपने बच्चों के साथ आए. रणबीर कपूर भी बेटी राहा के साथ पहुंचे और साथ ही उनकी भांजी यानी रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी समारा ने भी मामा संग एंट्री मारी.
इस पूरी बर्थडे पार्टी में जहां राहा की एक झलक के लिए लोग तरस रहे थे, वहीं समारा ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. समारा ने मामा के साथ पैप्स को खूब पोज़ दिए, लोग उनकी तुलना नीतू सिंह से करने लगे तो कुछ लोग बोले ये बिलकुल रणबीर पर गई है.
वहीं आज एयरपोर्ट पर भी समारा अपनी मां रिद्धिमा के साथ दिखीं तो फिर से पैप्स ने उनको घेर लिया और उन्होंने भी ये अटेंशन खूब एंजॉय की. समारा ने खूब स्टाइल में पोज़ दिए.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3o_kICIz6L/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
समारा की क्यूटनेस सबको भा गई, लोग कहने लगे कि बच्ची को ये अटेंशन खूब पसंद आ रही है. कितना कॉन्फ़िडेंस है. लोगों को समारा बेहद क्यूट लगी.