बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और मणिपुरी मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम ने 29 नवंबर को मणिपुर में बहुत ही सादगी से शादी रचाई. शादी के कुछ बाद न्यूली वेड्स कपल ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स और कलीग्स को 11 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन दिया और कपल के दिल्ली में हुए रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मणिपुर में शादी रचाने के बाद रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पहले मंबई में रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स ने शिरकत की.
उसके अब न्यूली वेड्स कपल ने बीते कल यानि 16 दिसंबर को दिल्ली में एक और रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें क्रिकेटर सुरेश रैना और बॉक्सर विजेंदर सिंह सहित तमाम हस्तियों ने शिरकत की है.
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम द्वारा दिल्ली में होस्ट किये रिसेप्शन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कपल के वेडिंग रिसेप्शन में क्रिकेटर सुरेश रैना और बॉक्सर विजेंदर सिंह सहित अनेक हस्तियां शामिल हुई.
वेडिंग रिसेप्शन के दौरान रणदीप हुड्डा ने जोधपुरी कोट. कुर्ता और पजामा पहने हुए बहुत हैंडसम लग रहे थे.
वहीं लिन लैशराम मणिपुरी ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थी.
न्यूली वेड्स कपल के दिल्ली के वेडिंग रिसेप्शन के वीडियोज पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.
रणदीप हुड्डा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने दिल्ली रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं-