रणदीप हुड्डा लेने जा रहे हैं सात फेरे. वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी करने जा रहे हैं. वैसे कपल ने अब तक शादी की डेट या अन्य चीज़ों को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 29 नवंबर को शादी करेगा.
ये शादी लिन के होम टाउन मणिपुर में पारंपरिक तरीक़े से होगी. टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप और लिन महाभारत से प्रेरित होकर पौराणिक थीम वाली शादी करेंगे. दरअसल पांडवों में से एक अर्जुन ने मणिपुर का दौरा किया था और राज्य की राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी और इसी पर आधारित है रणदीप व लिन की शादी की थीम है.
ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें लिन और रणदीप की फ़ैमिली व करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. शादी में मणिपुरी कल्चर का टच नज़र आएगा. माना जा रहा है कि दिसंबर में अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखेगा.
बात लिन की करें तो वो भी एक्ट्रेस हैं और साथ ही बिज़नेस वुमन भी हैं. शाहरुख़ की ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था लिन ने. वो मैरी कॉम और रंगून में भी नज़र आई थीं. लिन 37 साल की हैं जबकि रणदीप उनसे 10 साल बड़े यानी 47 साल के हैं. दोनों 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लिन ने न्यूयॉर्क के ‘स्टेला एडलर आर्ट ऑफ एक्टिंग स्कूल’ से पढ़ाई की है और वो थिएटर से भी जुड़ी हुई हैं.