Close

हरियाणा के बाढ़ पीड़ितों को रणदीप हुडा ने बांटा राशन, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर की जरूरतमंद लोगों की मदद  (Randeep Hooda Distributes Ration To Flood-Hit Victims In Haryana)

रणदीप हुडा बेहतरीन एक्टर और एनिमल लवर होने के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी है. इसका सबूत है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका लेटेस्ट वीडियो। इस वीडियो में रणदीप हुडा अपनी सेवा की टीम के लोगों के साथ हरियाणा के बाढ़-पीड़ित लोगों को राशन बांटते हुए नज़र आ रहे हैं.

रणदीप हुडा इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा ने हरियाणा के बाढ़-पीड़ित लोगों की सहायता करने के लिए खालसा ऐड ग्रुप ज्वाइन किया है. एक्टर नका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. हरियाणा के एक बाढ़ ग्रस्त इलाके में घुटनों तक का पानी भरा हुआ है और एक्टर और उनकी टीम मिलकर बाढ़ से ग्रस्त लोगों की सहायता करने के लिए जरुरी चीज़ों की सप्लाई कर रही हैं.

शेयर किए गए वीडियो रणदीप अपनी कार से बाहर निकलने से पहले गाडी में बैठे-बैठे खुद अपनी पगड़ी बांधते हैं. कार से उतरकर घुटनों तक भरे पानी में अपनी टीम के लोगों के साथ मिलकर घर-घर जाकर बाढ़ से ग्रस्त लोगों को राशन किट को बांटते हैं. रणदीप रिलीफ कैंप  के पास भी स्पॉट हुए. जहाँ पर खड़े होकर उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कुकिंग आयल की बॉटल्स और कुछ पैकेट्स बाँटते हुए दिखाई दिए. इस दौरान वीडियो में उनके साथ उनकी रूमर्ड गर्ल फ्रेंड और एक्ट्रेस लिन लैशराम भी साथ में खड़ी थीं

इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा है सेवा- लोगों से अनुरोध है कि आगे आएं और हाथ बढाकर एक-दूसरे की मदद करें. एक्टर के इस सेवा वाले वायरल वीडियो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और दिल खोलकर एक्टर की इस सेवा की तारीफ कर रहे हैं

जानकारी के लिए बता दें कि रणदीप हुडा हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की शूटिंग खत्म करके घर लौटे हैं. अभी तक फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है.

Share this article