Close

मणिपुर की इस मॉडल को डेट कर रहे हैं रणदीप हुड्डा, दिवाली पोस्ट के ज़रिए ऑफिशियल किया रिश्ता (Randeep Hooda Makes His Relationship Official In His Diwali Post, Shares Beautiful Pic With His Lady Love Lin Laishram)

अपनी जबरदस्त एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की लाइफ में अब प्यार की एंट्री हो चुकी है. उन्हें मणिपुर की एक मॉडल से प्यार हो गया है. दिवाली पोस्ट में मॉडल के साथ तस्वीर शेयर कर रणदीप ने एक तरह से अपने रिलेशनशिप (Randeep Hooda's love life) को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है.

लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं रणदीप

हालांकि रणदीप हुड्डा काफी समय से इस मॉडल के साथ अपने अफेयर की ख़बरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप एक साल से ज़्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं. कहा तो ये भी जा रहा था कि दोनों लिव इन में रहते हैं, लेकिन अब तक रणदीप ने अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखी थी. लेकिन अब दिवाली में एक साथ पूजा करते हुए तस्वीर शेयर करके एक तरह से उन्होंने अपने रिश्ते का एलान कर दिया है.

कौन है रणदीप का नया प्यार?


रणदीप जिस मॉडल एक्ट्रेस के प्यार में गिरफ्तार हैं और जिसके साथ उन्होंने दिवाली सेलिब्रेट की, उनका नाम है लिन लैशराम (Lin Laishram), जो मणिपुर की फेमस मॉडल हैं. मॉडलिंग के अलावा लिन 'ओम शांति ओम', 'रंगून' और 'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. पांच साल पहले लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा को एक बॉक्सिंग मैच को एन्जॉय करते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों की अफेयर की खबरें सुर्खियों में छा गई थीं, लेकिन दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर चुप्पी बनाए थे.

पहले भी सोशल मीडिया पर साथ आ चुके हैं नज़र

इससे बाद रणदीप हुड्डा ने अपने फ्रेंड्स के साथ भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें लिन भी नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को देखने के बाद एक बार फिर दोनों की अफेयर की खबरें तेज़ हो गई थीं. इसके अलावा एक दूसरे के बर्थडे पर भी दोनों ही एक दूसरे के साथ वाली तस्वीरें पोस्ट करके बर्थडे विश करना नहीं भूलते.

फैंस ने लिन को कहा 'भाभी'

फिलहाल रणदीप की दिवाली वाली पोस्ट देखने के बाद फैंस उनसे कई तरह के सवाल कर रहे हैं. कुछ यूजर उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी कब की तो कुछ उन्हें शादी की बधाई भी दे रहे हैं और लिन को भाभी कहकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि लिन से पहले हुड्डा नीतू चंद्रा के साथ करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में थे. इससे पहले रणदीप हुड्डा सुष्मिता सेन को भी डेट कर चुके हैं. दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Share this article