अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बॉलीवुड की गलियों से ऐसी गुड न्यूज़ सुनने में आ रही हैं कि रणदीप हुड्डा अपनी लवलेडी लिन लैशराम के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं.
बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार- रणदीप हुड्डा और और उनकी मंगेतर लिन लैशराम जल्द ही अपने फॅमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने वाले हैं. शादी की रस्में मुंबई में आयोजित नहीं कीं जाएँगी. रिपोर्ट के अनुसार लवबर्ड जल्द ही अपनी शादी की ऑफिसियल अनाउंसमेंट करेगा.
एक्टर और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लिन लैशराम काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन कभी भी रणदीप और लिन ने अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की. कभी भी लवबर्ड ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.
लेकिन रिपोर्ट के बाद ऐसा लग रहा है कि रणदीप और उनकी लवलेडी ने जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है.